WI vs IND : कुलदीप यादव के 50 टी20 विकेट पूरे, जिगरी यार को छोड़ा पीछे, बना यह रिकॉर्ड
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 12:18 AM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने गुयाना के मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में तीन विकेट लेने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। यादव ने मात्र 30 मुकाबलों में यह विकेट हासिल किए हैं। ऐसा कर वह ओवरऑल तीसरे तो भारत की ओर से सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। देखें रिकॉर्ड-
सबसे तेज 50 T20I विकेट
26 अजंता मेंडिस, श्रीलंका
28 मार्क अडायर, आयरलैंड
30 कुलदीप यादव, भारत
भारत की ओर से इससे पहले युजी चहल ने 34 पारियों में 50 विकेट हासिल किए थे। कुलदीप अब 30 पारियों के साथ नंबर वन हो गए हैं।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023
3⃣ wickets for Kuldeep Yadav
1⃣ wicket each for Axar Patel & Mukesh Kumar
Target 🎯 for #TeamIndia - 160
Scorecard ▶️ https://t.co/3rNZuAiOxH#WIvIND pic.twitter.com/djULwmzXMF
638 गेंदों में 50 विकेट
अगर सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने की बात हो तो कुलदीप 638 गेंदों के साथ यूनीक लिस्ट में चौथे स्थान पर बने हुए हैं। देखें रिकॉर्ड-
अजंता मेंडिस (600), मार्क अडायर (620), लुंगी एनगिडी (624), कुलदीप यादव (638), वानिंदु हसरंगा (660)
⚠️𝐌𝐢𝐥𝐞𝐬𝐭𝐨𝐧𝐞 𝐀𝐥𝐞𝐫𝐭: The fastest 🇮🇳 to complete 5️⃣0️⃣ wickets in Men's T20I - Kuldeep Yadav 👏
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 8, 2023
Time to chase the 🎯 now 💪#OneFamily #WIvIND @BCCI @imkuldeep18 pic.twitter.com/PNIGQYd8ty
मैच की बात की जाए तो विंडीज ने पहले खेलते हुए ब्रैंडन किंग के 42 तो कप्तान रोवमैन पॉवेल के 40 रनों की बदौलत पांच विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही थी। जायसवाल 1 तो शुभमन 6 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार ने 44 गेंदों पर 83 रन बनाकर टीम की राह आसान कर दी। सूर्यकुमार के अलावा तिलक वर्मा ने भी आतिशी पारी खेली।