WI vs IND : पहले वनडे से पूर्व पिच रिपोर्ट और मौसम पर डालें नजर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 11:34 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज शाम से शुरू हो रही है। टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद अब भारत वनडे में अपना प्रदर्शन जारी रखना चाहेगा। पहला मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा जो शाम 7 बजे शुरू होगा। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं- 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 139
भारत - 70 जीते
वेस्टइंडीज - 63 जीते
टाई - 2 
पिछले पांच मैचों की बात करें तो भारत ने सभी में जीत दर्ज की है। 

मौसम 

क्योंकि मैच के दिन रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। बारबाडोस के ब्रिजटाउन में मौसम का पूर्वानुमान उच्च तापमान का सुझाव है जोकि अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस होगा। जबकि मैच के समय बारिश की केवल 7 प्रतिशत संभावना है, बादल भी छाए रह सकते हैं। 

पिच रिपोर्ट 

केंसिंग्टन ओवल का ट्रैक ऐसी पिच प्रदान करता है जो गेंदबाजों, विशेषकर तेज गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार है। गेंद पारी की शुरुआत में अच्छी तरह स्विंग करेगी और अंत में रिवर्स स्विंग हो सकती है। बल्लेबाजों को थोड़ा सावधान रहना होगा और फिर अपने शॉट खेलने होंगे। टॉस जीतने वाली टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी हैं, जिसमें पहली पारी का औसत कुल 205 है। 

ये भी जानें 

वापसी करने वाले हेटमायर का वनडे में भारत के खिलाफ औसत 45.45 और 121.35 का अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट है।
2022 से वनडे में शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, इशान किशन और संजू सैमसन का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा है। 
अल्जारी जोसेफ का भारत के दो प्रमुख बल्लेबाजों कोहली और रोहित के खिलाफ बहुत अच्छा रिकॉर्ड है - उन्होंने दोनों को तीन-तीन बार आउट किया है। 

संभावित प्लेइंग 11 

वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, अल्ज़ारी जोसेफ, ओशेन थॉमस, जेडेन सील्स/यानिक कारिया

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट/मुकेश कुमार 

Content Writer

Sanjeev