WI vs IND : डेढ़ घंटे देर से शुरू होगा तीसरा टी20, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 देखें

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 12:37 PM (IST)

बासेटेरे (सेंट किट्स) : क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के देर से छूटने के कारण तीसरा मैच डेढ़ घंटा देर से शुरू करने का फैसला किया है। तीसरा टी20 मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 (भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे) शुरू होना था लेकिन अब यह डेढ़ घंटे बाद स्थानीय समयानुसार 12:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:30) पर शुरू होगा। 

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा, ‘सोमवार को मैच शुरू होने में देरी के बाद दोनों टीमें तीसरे टी20 मैच को देर से शुरू करने पर सहमत हैं ताकि खिलाड़ियों को लगातार दिन मैच खेलने के कारण पर्याप्त विश्राम मिल सके। यह फैसला करने से पहले फ्लोरिडा में होने वाले लगातार दो मैचों पर भी विचार किया गया।' 

क्रिकेट वेस्टइंडीज के बयान से यह भी स्पष्ट हो गया कि आखिरी दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। कुछ रिपोर्टों के अनुसार अमरीका में वीजा संबंधी समस्याओं के कारण इन मैचों को दूसरे स्थान पर कराया जा सकता है। खिलाड़ियों का सामान देर से पहुंचने के कारण दूसरा टी20 मैच दो घंटे देर से शुरू हुआ था। वेस्टइंडीज ने यह मैच पांच विकेट से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी है। 

पिच रिपोर्ट 

यहां की पिच तेज और बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। पीछा करना पसंदीदा विकल्प है। 

मौसम 

बस्सेटेरे में तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। उमस 72-81% के बीच होगी जबकि बारिश की संभावना 21-22% है। हवा की गति 15-30 किमी/घंटा होगी। 

संभावित प्लेइंग 11 

वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय 

भारत : रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News