WI vs IND, 5th T20I : हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग 11 देखें

punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 12:08 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का 5वां और अंतिम मैच फ्लोरिडा के के लॉडरहिल शहर स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में रात 8 बजे खेला जाएगा। भारत ने तीन मैच जीतकर सीरीज में अजय बढ़त बना रखी है। वहीं वेस्टइंडीज ने मात्र एक ही मैच जीता है। आइए मैच से पहले कुछ खास बातों पर नजर डाल लेते हैं - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 24
भारत - 16 जीता
वेस्टइंडीज - 7 जीता

पिच रिपोर्ट 

टॉस जीतने वाली टीम फिर से बल्लेबाजी करने की सोच सकती है। पिछले 5 टी20 मैचों में इस स्थल पर औसत पहली पारी का स्कोर 158 रन है, हालांकि, इस खेल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180 से अधिक रन बनाने में सक्षम हो सकती है। 

मौसम 

तापमान दिन में 32 डिग्री सेल्सियस और रात में 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिन और रात में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना दिन में 51 फीसदी और रात में 35 फीसदी है। सुबह और देर रात में बारिश होने की संभावना है। उमस 68 फीसदी से 76 फीसदी तक रहेगी।

संभावित प्लेइंग 11 

वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक्स, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News