इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, हैट्रिक के बाद गेंदबाज को एक ओवर में पड़े 6 छक्के

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 11:31 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका के गेंदबाज अकिला दानंजया ने दूसरे ओवर में मैच जीताऊ प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक ली और एविन लुईस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को आउट करते हुए हैट्रिक ली। लेकिन इसके अगले ही ओवर में पूरा खेल उस समय बदल गया जब वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने उन्हें तीसरे ओवर में उन्हें एक ही ओवर में छह छक्के लगा डाले। पोलार्ड टी20 क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

PunjabKesari

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहले कभी नहीं हुई कि किसी गेंदबाज को एक ही मैच में हैट्रिक लेने के बाद अगले ओवर में छह छक्के लगे हों। हालांकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कई गेंदबाजों को 6 छक्के लग चुके हैं लेकिन उन्हें उस मैच में हैट्रिक नहीं मिली थी। दानंजया ने गेंदबाजी के दौरान 62 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि वह 9 रन बनाकर नाबाद रहे और वेस्टइंडीज को पहले मैच में 4 विकेट से जीत मिली। 

PunjabKesari

टी20 क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के : 

युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को 2007 को 6 छक्के लगाए थे। 
रॉस व्हाइटली ने 2017 में गेंदबाज कार्ल कार्वर के खिलाफ ऐसा किया था। 
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने 2018 में अब्दुल्ला मज़ारी को एक ओवर में 6 छक्के ठोके थे। 
लियो कार्टर ने एंटोन डेविच को 2020 में 6 छक्के लगाए थे। 
किरोन पोलार्ड ने 2021 में अकिला दानंजय को एक ओवर में 6 छक्के मारे। 

लोगों के रिएक्शन्स 

वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, पहला टी20 मैच

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 131 रन बनाए। इसके जबाव में उनकी वेस्टइंडीज टीम ने लेंडल सिमंस (15 गेंदों पर 26 रन), एविन लुईस (10 गेंदों पर 28 रन) और पोलार्ड की (11 गेंदों पर 38 रन) धमाकेदार पारियों की बदौलत 13.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News