विश्व कप में कोहली के इस अंदाज पर फिदा हुई पत्नी अनुष्का, दिल खोलकर की तारीफ

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 10:20 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल मैदान पर खेले गए मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बचाव कर सबका दिल जीत लिया। तारीफ करने की लिस्ट में विराट वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का भी नाम शामिल है। अनुष्का ने भी पति विराट कोहली की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है। 

PunjabKesari
इच के दौरान विराट कोहली की दरियादिली से खुश होकर अनुष्का शर्मा ने उनकी फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और लिखा, आक्रामक खिलाड़ी, दरियादिल व्यक्ति-इसे प्यार करना कितना आसान है। अपने इस पोस्ट में अनुष्का शर्मा ने बताया कि विराट एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ ही एक बेहतर इंसान भी हैं। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में कुछ दर्शक स्टीव स्मिथ को चीटर कहकर हूटिंग कर रहे थे। लोगों के इस व्यवहार को नापसंद करते हुए विराट कोहली ने उन्हें ऐसा करने के लिए मना किया, साथ ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सराहना करने की भी सलाह दी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News