हैदराबाद के लिए खेलते हुए विलियमसन और धवन ने हासिल की खास उपलब्धि

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल टूर्नामेंट के 42वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के शिखर धवन और कप्तान केन विलियमसन ने 176* रनों की साझेदारी कर एक खास उपलब्धि हासिल की। इन दोनों खिलाड़ियों ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी की है। 

हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी-

-
शिखर धवन और केन विलियमसन- साल 2018, दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 176*
- डेविड वार्नर और शिखर धवन- साल 2017, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 139
- डेविड वार्नर और शिखर धवन- साल 2016, गुजरात लायंस के खिलाफ 137*
- शिखर धवन और केन विलियमसन- साल 2017, दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 136

इस मैच में टाॅस हारकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में पहला विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद धवन और विलियमसन ने संयम के साथ उम्दा पारी खेलते हुए 102 गेंद में 176 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को सात गेंद बाकी रहते जीत दिलाई। विलियमसन ने 83 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे, जबकि धवन ने 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 50 गेंदों पर नाबाद 92 रनों की शानदार पारी खेली। 
 

Punjab Kesari