केन विलियमसन ने टी20 विश्वकप के फाइनल में खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी, देखें रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 09:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 विश्वकप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार पारी खेली और टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 172 रन बनाने में कामयाब हो पाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में विलियमसन को बल्लेबाजी के लिए जल्दी आना पड़ा। शुरू में विलियसन ने थोड़ा समय लिया और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी। विलियमसन टी20 विश्वकप के फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले मात्र सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में केन विलियमसन के बल्ले से 85 रन की पारी निकली। विलियमसन ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के लगाए। इसी के साथ टी20 विश्वकप के फाइनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विलियमसन ने मार्लन सैमुअल्स की बराबरी कर ली है। सैमुअल्स ने 2016 के टी20 विश्वकप के फाइनल मैच में 85 रन की नाबाद पारी खेली थी। विलियमसन ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड -

टी20 विश्वकप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

85: केन विलियमसन (2021)*
85: मार्लन सैमुअल्स (2016)
78: मार्लन सैमुअल्स (2012)
77: विराट कोहली (2014)
75: गौतम गंभीर (2007)

आईसीसी फाइनल में कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन ( सभी फॉर्मेट मिलाकर) 

216 - केन विलियमसन*
178 - रिकी पोंटिंग
141 - सौरव गांगुली

एक कप्तान द्वारा  आईसीसी फाइनल में सर्वोच्च स्कोर

विश्व कप फाइनल: रिकी पोंटिंग (140*)
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: सौरव गांगुली (117)
टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: केन विलियमसन (52*)
टी20 विश्वकप फाइनल: केन विलियमसन (85)

Content Writer

Raj chaurasiya