रद्द चैंपियनशिप के बदले पुरस्कार राशि बांटेगा विम्बलडन

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 09:40 AM (IST)

लंदन: वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप को कोरोना के कारण द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द किया है लेकिन इसकी पुरस्कार राशि को 620 खिलाड़ियों में बांटा जाएगा जो इस वर्ष इसमें हिस्सा लेने वाले थे। विम्बलडन आयोजक आल इंग्लैंड क्लब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विम्बलडन का आयोजन 29 जून से 12 जुलाई तक होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे रद्द कर दिया गया। 

क्लब ने एक बयान में कहा कि पुरस्कार राशि को 620 खिलाड़ियों में बांटा जाएगा जो अपनी विश्व रैंकिंग के कारण सीधे इस चैंपियनशिप में मुख्य ड्रा या क्वालीफाइंग में हिस्सा लेने के योग्य थे।  क्लब ने कहा कि इस चैंपियनशिप में कुल एक करोड़ पौंड (126 करोड डॉलर)) की पुरस्कार राशि दी जानी थी। क्लब ने बताया कि 224 एकल खिलाड़ियों को 12,500 पौंड प्रत्येक दिए जाएंगे जो क्वालीफाइंग में हिस्सा लेने वाले थे जबकि मुख्य ड्रा के 256 खिलाड़ियों को 25,000 पौंड प्रत्येक दिए जाएंगे। 

neel