सेंट लुसिया में चली विंडीज ओपनिंग जोड़ी, रिकॉर्ड साझेदारी, विंडीज 5 विकेट से जीता
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 04:06 PM (IST)
ग्रॉस आइसलेट : सलामी बल्लेबाज एविन लुइस (68) और शे होप (54) की तूफानी पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 मुकाबले में 6 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया हैं। 219 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज एविन लुइस और शे होप की जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 136 रन जोड़े। 10वें ओवर में रेहान अहमद ने एविन लुइस को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। एविन लुइस ने 31 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके लगाते हुए (68) रनों की पारी खेली। अगली ही गेंद पर शे होप रन आउट हो गये। शे होप ने 24 गेंदों में 7 चौक और 3 छक्के लगाते हुए (54) रन बनाए।
Sherfane Rutherford finishes off in style!😎
— FanCode (@FanCode) November 17, 2024
2 back-to-back sixes by the power hitter in the last over sealed the chase for the Windies against England in the 4th T20I! 💪🏻#WIvENGonFanCode pic.twitter.com/vmXdJ4CHE7
इसी ओवर की तीसरी गेंद पर रेहाने निकोलस पूरन (0) को आउट कर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसके बाद कप्तान रोवमन पॉवेल ने पहले शिमरॉन हेटमायर के चौथे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। रेहान ने शिमरॉन हेटमायर(सात) को आउट कर अपना 3 विकेट लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शरफेन रदरफोर्ड और रोवमन पॉवेल ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। इसी दौरान जॉन टर्नर ने पॉवेल को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया।
The 2️⃣nd highest target chased by the #MenInMaroon in T20Is to take the win! 🙌🏾#TheRivalry | #WIvENG pic.twitter.com/ycBSNhxKnX
— Windies Cricket (@windiescricket) November 16, 2024
पॉवेल ने 23 गेंदों में तीन छक्के दो चौके लगाते हुए (38) रनों की पारी खेली। शरफेन रदरफोडर् (29) और रॉस्टन चेज (9) रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बनाकर मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। 5 मौचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की पहली जीत हैं। इंग्लैंड की ओर से रेहान अहमद ने 43 रन देकर तीन विकेट और जॉन टर्नर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने जेकब बेथेल (नाबाद 62), फिल सॉल्ट (55), कप्तान जोस बटलर (38), विल जैक्स (25) और सैम करन (24) रनों के योगदान से निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने 40 रन देकर दो विकेट लिये। और अल्जारी जोसेफ और रॉस्टन चेज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।