Windies क्रिकेट विश्व कप 2023 से OUT, क्वालिफिकेशन राऊंड में तीनों मुकाबले गंवाए

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 07:45 PM (IST)

खेल डैस्क : 1975 और 1979 क्रिकेट विश्व में चैंपियन बनने वाली विंडीज (Windies) टीम क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफिकेशन की परीक्षा ही पास नहीं कर पाई। क्वालिफायर में सुपर 6 में पहुंची विंडीज ने अपने तीनों मुकाबले गंवा दिए जिससे श्रीलंका और जिमबाब्वे के लिए विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने की राह खुल गई। शनिवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में विंडीज टीम पहले खेलते हुए 181 रन ही बना पाई थी जिसके जवाब में स्कॉटलैंड ने 44वें ओवर में सात विकेट से जीत दर्ज कर ली।

 

 

टी-20 विश्व कप से भी थी बाहर
विंडीज टीम के लिए पिछले कुछ साल आईसीसी इवेंट्स में बेहद खराब रहे हैं। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी की क्वालिफिकेशन से बाहर होने के बाद से उन्होंने कई बड़े टूर्नामैंट में अपने फैंस को निराश किया। विंडीज 2022 के टी-20 विश्व कप में भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। अब भारत में होने वाले 2023 क्रिकेट विश्व कप में भी विंडीज टीम देखने को नहीं मिलेगी।

 

 

ऐसे जीत गई स्कॉटलैंड
विंडीज ने पहले खेलते हुए जेसन होल्डर के 45, रोमारियो शैफर्ड के 36 रनों की बदौलत 181 रन ही बनाए थे। जॉनसन चार्ल्स, ब्रूक्स खाता भी नहीं खोल पाए जबकि कप्तान शाई होप 13, मायर्स 5 तो पूरन 21 रन का योगदान ही दे पाए। जवाब में खेलने उतरी स्कॉटलैंड को मैथ्यू क्रॉस (74), ब्रैंडन मैकमुलेन (69) का सहयोग मिलेगा जिससे टीम को सात विकेट से जीत मिली।

 

पूरन, होप की मेहनत पर पानी फिरा 
सुपर 6 मुकाबलों तक विंडीज की ओर से केवल निकोल्स पूरन और कप्तान शाई होप का ही बल्ला चला था। पूरन ने जहां 4 मैचों में दो शतकों की मदद से 296 रन बनाए तो वहीं, होप ने 4 मैचों में 263 रनों का योगदान दिया था। विंडीज की गेंदबाजी काफी खराब रही। केवल अल्जारी जोसेफ ही 4 मैचों में 8 विकेट लेने में सफल रहे।

 

 

स्कॉटलैंड ने लिया बदला
विंडीज टीम ने 2018 क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालिफाइंग राऊंड खेला था। तब भी स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी मुकाबला था। मैच में विंडीज टीम बारिश और अंपायर के कुछ खराब  फैसलों के कारण जीत हासिल करने में सफल रहा था। लेकिन अब 2023 क्रिकेट विश्व कप क्वालिफिकेशन में स्कॉटलैंड ने विंडीज को हराकर अपना बदला ले लिया।

Content Writer

Jasmeet