आईपीएल 12 ऑक्शन लूटकर ले गए वेस्टइंडीज के ये प्लेयर, बिके करोड़ों में

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 09:24 PM (IST)

जालन्धर (जसमीत सिंह) : आईपीएल-12 ऑक्शन के दौरान हमेशा की तरह वेस्टइंडीज के प्लेयरों को जलवा दिखा। ऑक्शन शुुरू होने से पहले ही वेस्टइंडीज के बड़े हिटर शिमरॉन हेटमायर और निकोलस पूरण पर सभी फ्रैंचाइजी मालिकों की नजर बनी हुई थीं। दोनों प्लेयरों को इसका जमकर फायदा भी मिला और उन्होंने ऑक्शन लूटने वाला काम किया। इंडीज के कुल 6 प्लेयर्स ने 26 करोड़ रुपए लूट लिए। पेश है- आईपीएल ऑक्शन में बिके वेस्टइंडीज के प्लेयरों की सूची।

निकोलस पूरण, 4.20 करोड़

पूरण के नाम एक खास रिकॉर्ड है अगर वह टी-20 के आखिरी 16वें से 20वें ओवर में बल्लेबाजी करते हैं तो उनका स्ट्राइक रेट 184 का रहता था। भारत और बांगलादेश के खिलाफ टी-20 मैचों के दौरान भी निकोल्स ने जलवा दिखाया था। निकोलस को 4.20 करोड़ रुपए में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा।

कार्लोस ब्रैथवेट, 5 करोड़

वैस्टइंडीज के आक्रमक बल्लेबाजों में से एक कार्लोस ब्रैथवेट पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 करोड़ रुपए का दांव लगाया। ब्रैथवेट आईपीएल टी-20 फाइनल के आखिरी ओवर में लगातार 4 छक्के लगाकर चर्चा में आए थे। 30 साल के ब्रैथवेट ने 132 ट्वंटी-20 मैचों में 18 की औसत से 1300 रन बनाए हैं। ब्रैथवेट की सबसे खास बात 147 की उनकी स्ट्राइक रेट भी है।

शिमरॉन हेटमायर, 4.20 करोड़

21 साल के हेटमायर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़े हिट लगाने के कारण चर्चा में आए थे। तीनों मैचों में उन्होंने लंबे-लंबे छक्के लगाकर दर्शकों का ध्यान खींचा था। महज 16 वनडे में 45 की औसत से 729 रन बनाने वाले हेटमायर को 4.20 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा।

शेरफाने रुदरफोर्ड, 2 करोड़

वेस्टइंडीज के ही 20 साल के शेरफाने रुदरफोर्ड ने भी फ्रैंचाइजी मालिकों का ध्यान खींचा। महज  8 ट्वंटी-20 मुकाबले खेलने वाले रुदरफोर्ड ने 34 की औसत से अब तक 171 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 142 की स्ट्राइक रेट से 11 चौके और 11 ही छक्के लगाए हैं।

ओशोने थॉमस, 1.1 करोड़

भारत दौरे पर अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले इंडीज के युवा गेंदबाज पर 1.1 करोड़ का राजस्थान रॉयल्स ने दांव खेला। थॉमस के पास अच्छी गति है और उन्हें इंडीज के दिग्गज बॉलरों कर्टनी वॉलश और एंब्रोस की तर्ज पर देखा जा रहा है।

कीमो पॉल, 50 लाख

वेस्टइंडीज के ही ऑलराऊंडर भी आईपीएल फ्रैंचाइजी को प्रभावित करने में सफल रहे। महज 20 साल के कीमो पॉल सबसे पहले वेस्टइंडीज ए की तरफ से इंगलैंड लॉयस के खिलाफ पांच विकेट लेकर चर्चा में आए थे। हालांकि  कीमो पॉल बल्ला भी अच्छा चलाते हैं। 11 टी-20 इंटरनैशनल में उनके नाम पर 464 रन दर्ज है। कीमो एक शतक भी लगा चुके हैं।
 

Jasmeet