प्रैक्टिस मैच में वैस्टइंडीज ने सबसे पहले छूआ 400 का आंकड़ा, बने मजेदार जोक

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 08:05 PM (IST)

जालन्धर : भले ही इंगलैंड की टीम इस विश्व कप की एक पारी में 500+ स्कोर  बनाने का दावा कर रही है लेकिन उससे पहले प्रैक्टिस मैच में वैस्टइंडीज टीम ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 421 रन ठोककर सबको हैरान कर दिया। ब्रिस्टल के मैदान पर पहले खेलने उतरी इंडीज टीम ने क्रिस गेल और इविन लुईस की मदद से शानदार शुरुआत की। गेल ने 22 गेंदों में चार चौके और 3 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए तो उनके साथी लुईस ने 54 गेंदों में 50 रन बनाए।

इंडीज टीम की ओर से शाई होप ने शतक जड़ा। शाई ने 86 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 101 रन जोड़े। वहीं, ड्वेन ब्रावो ने 25 तो हेटमायर ने 27 रन बनाए। कप्तान होल्डर ने 47 रन का योगदान दिया तो आंद्रे रसेल ने एक बार 25 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन ठोककर दर्शकों का मनोरंजन किया। अंत के ओवरों में इंडीज बल्लेबाज स्कोर को 400+ ले जाकर ही माने। 

देखें वैस्टइंडीज का स्कोर कार्ड


क्रिस गेल 36 रन, 22 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के
इविन लुईस 50 रन, 54 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का
शाई होप 101 रन, 86 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के
ड्वेन बावो 25 रन, 22 गेंद, 3 चौके, 1 छक्के
शिमरोन हेटमायर 27 रन, 24 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का
जेसन होल्डर 47 रन, 32 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के
निकोल्स पूरण 9 रन, 7 गेंद, 1 चौका
आंद्रे रसेल 54 रन, 25 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के
कार्लोस ब्रैथवेट 24 रन, 16 गेंद, 3 चौके, 1 छक्के
एश्ले नर्स 21 रन, 9 गेंद, 2 चौका, 1 छक्का
केमर रोच, 1 रन, 3 गेंद
-----
421 रन, 49.2 ओवर, 10 विकेट
-----

तो देखा आपने सिर्फ इविन लुईस को छोड़कर किसी भी वैस्टइंडीज के क्रिकेटर की स्ट्राइक रेट 100 से नीचे नहीं रही। वहीं, इस मैच में एक और मजेदार रिकॉर्ड भी बनता बनता रह गया। यह रिकॉर्ड था टीम के प्रत्येक खिलाड़ी द्वारा छक्के मारने का। पांच विकेट तक यह रिकॉर्ड स्टीक चल रहा था लेकिन तभी पूरण बिना छक्का मारे आऊट हो गए। इसके बाद आए वैस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अपनी पारी में छक्का जरूर मार।

वैस्टइंडीज ने जैसे ही 400 का आंकड़ा छुआ, सोशल मीडिया पर मजेदार मीम बने

Jasmeet