शीतकालीन ओलंपिक : खिलाड़ियों के साथ उनका कचरा भी रहेगा बायो बबल में

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 02:51 PM (IST)

बीजिंग : बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने खिलाड़ियों और बाहरी दुनिया के बीच संपर्क नहीं रखने की कवायद में उनका कचरा भी बायो बबल में ही रखने का प्रबंध किया है। 

अधिकारियों ने कहा कि विशेष कर्मचारियों की एक टीम को जिम्मा सौंपा जाएगा जो बबल के भीतर ही कचरा इकट्ठा करके ट्रांसफर करेगी ताकि बबल के भीतर कोरोना संक्रमण पहुंचने का कोई जरिया नहीं रहे। ये खेल चार फरवरी से शुरू होंगे। ओलंपिक खेल गांव में नियोजन और संचालन प्रभारी मा बोयांग ने कहा कि कचरा अस्थायी संग्रहण स्थल पर रहेगा जिसे बाद में अन्यत्र भेजा जाएगा। 

ओमीक्रोन वैरिएंट के प्रसार के बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतायें फिर पैदा हो गई है। आयोजन समिति के प्रवक्ता यान जियारोंग ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं हालांकि उन्होंने कहा कि मौजूदा सुरक्षा उपाय कड़े वैज्ञानिक मूल्यांकनों से गुजरे हैं और काफी प्रभावी रहे हैं। 

Content Writer

Sanjeev