WTC फाइनल के लिए विजडन ने चुनी संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन, सिराज को दी जगह

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 12:25 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 18 जून से साउथेम्प्टन के एजिस बाउल में खेला जाएगा। इस मैच पर सभी की नजर बनी हुई और एक एक बड़ा सवाल सबके मन में है कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। विजडन ने भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन साझा की है। यहां हैरानी वाली बात ये है कि विजडन ने भी संभावित इलेवन में इशांत शर्मा को जगह नहीं दी है और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को चुना है। 

विजडन ने विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय संभावित प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को ओपनर के रूप में चुना है। वहीं तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा जबकि चौथे और पांचवें नम्बर के लिए कोहली तथा अजिंक्य रहाणे को जगह दी है। छठे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए युवा धमाकेदार प्लेयर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रखा है। इसी के साथ ही ऑलराउंडर के तौर पर मौजूदा समय में सभी की पसंद रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है। 

गेंदबाजों की बात करें तो चार गेंदबाजों को विजडन ने संभावित इलेवन में जगह दी है जिसमें रविचंद्रन अश्विन एक मात्र स्पिनर हैं जबकि बाकी के लिए तीन तेज गेंदबाज हैं। इनमें क्रमशः मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को रखा गया है। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए भारत की संभावित इलेवन 

रोहित शर्मा 
1,030 रन, औसत 64.37, 4 शतक और 2 अर्धशतक, हाईएस्ट 212 

शुभमन गिल 
378 रन, औसत 34.36, 3 अर्धशतक, सर्वाधिक 91 

चेतेश्वर पुजारा 
818 रन, औसत 29.21, 9 अर्धशतक, हाईएस्ट 81

विराट कोहली (कप्तान) 
877 रन, औसत 43.85, 2 शतक, 5 फिफ्टी, सर्वाधिक 254*

अजिंक्य रहाणे 
1,095 रन, औसत 43.80, 3 शतक, 6 फिफ्टी, हाईएस्ट 115

ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
662 रन, औसत 41.37, एक शतक, 4 अर्धशतक, सर्वाधिक 101, 35 कैच, 5 स्टंप

रविंद्र जडेजा
28 विकेट्स, इकोनॉमी 28.77, बेस्ट: 4-62; 469 रन, औसत 58.62, 5 अर्धशतक, हाईएस्ट 91

रविचंद्रन अश्विन
67 विकेट्स, इकोनाॅमी 20.88, बेस्ट 7-145

मोहम्मद सिराज 
16 विकेट्स, इकोनाॅमी 28.25, बेस्ट: 5-73

मोहम्मद शमी
36 विकेट्स, इकोनाॅमी 19.77, बेस्ट 5-35

जसप्रीत बुमराह
34 विकेट्स, इकोनाॅमी 22.41, बेस्ट: 6-27 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News