प्रिया और जेमिमा के दम पर भारतीय महिला टीम ने द. अफ्रीका को हराया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 04:14 PM (IST)

जीतीं वडोदरा : प्रिया पुनिया (नाबाद 75) और जेमिमा रॉड्रिग्स (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों से भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में बुधवार को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज 3-1 से जीतने के बाद वनडे सीरीज में भी शानदार शुरुआत की। दक्षिण अफ्रीका को 45.1 ओवर में 164 रन पर रोकने के बाद भारत ने 41.4 ओवर में दो विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

प्रिया ने 124 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 75 रन की मैच विजयी पारी खेली। उन्होंने जेमिमा के साथ पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। जेमिमा ने 65 गेंदों पर 55 रन में 7 चौके लगाए। प्रिया ने फिर पूनम राउत के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। पूनम ने 38 गेंदों पर 16 रन में 3 चौके लगाए। पूनम के आउट होने के बाद प्रिया ने कप्तान मिताली राज के साथ भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। मिताली ने 24 गेंदों पर नाबाद 11 रन में एक चौका लगाया। प्रिया और मिताली ने तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 37 रन जोड़े। 

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। झूलन गोस्वामी ने 33 रन पर तीन विकेट, शिखा पांडे ने 38 रन पर दो विकेट, एकता बिष्ट ने 28 रन पर दो विकेट, पूनम यादव ने 33 रन पर दो विकेट और दीप्ति शर्मा ने 31 रन पर एक विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका का 164 रन पर पुलिंदा बांध दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मारिजेन कैप ने 64 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 54 रन, लाउरा वोलवाट ने 62 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 39 रन, कप्तान सुन लुस ने 43 गेंदों पर 22 रन और मिगनोन डू प्रीज ने 16 गेंदों में 16 रन बनाए। 

Sanjeev