औरत ने बूढ़ी मां को बुरी तरह पीटा, योगेश्वर दत्त बोले- धरती पर बढ़ रहे पाप के लिए कौन जिम्मेदार है

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 11:21 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बने हुए है। जहां उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें एक औरत घर में बूढ़ी मां को मारती हुई दिखाई पड़ रही है। जिसे देखकर पलवान योगेश्वर भड़क गए है। 

सोनीपत के सेक्टर 23 में मानवता को तार-तार कर देने वाली यह वीडियो देख कर मैं निशब्द हूं धरती पर बढ़ रहे पाप के लिए कौन जिम्मेदार है आप ही अंदाजा लगाएं
कड़ी कार्यवाही की मांग करता हूं।ताकि और कोई हमारे बुजुर्गों के साथ ऐसी हरकत न करें@anilvijminister @mlkhattar @police_haryana pic.twitter.com/18gE5eOglx

— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) August 23, 2020

दरअसल, योगेश्वर दत्त ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जहां उन्होंने लिखा- सोनीपत के सेक्टर 23 में मानवता को तार-तार कर देने वाली यह वीडियो देख कर मैं निशब्द हूं धरती पर बढ़ रहे पाप के लिए कौन जिम्मेदार है आप ही अंदाजा लगाएं। कड़ी कार्यवाही की मांग करता हूं। ताकि और कोई हमारे बुजुर्गों के साथ ऐसी हरकत न करें।... बता दें इस वीडियो में एक औरत बूढ़ी मां को मारती हुई दिखाई पड़ रही है। जिसके बाद योगेश्वर ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।  
 

योगेश्वर दत्त की उपलब्धियां......

  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2003 में स्वर्ण पदक।
  • दोहा में साल 2006 में आयोजित 15वें एशियन गेम्स में 60 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक।
  • एशियन चैंपियनशिप 2008 में स्वर्ण पदक। साल 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक।
  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में स्वर्ण पदक।
  • योगेश्वर दत्त को साल 2012 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

neel