उत्पीड़न के खिलाफ महिलाओं का सामने आना सराहनीय : सिंधू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्ली: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने बुधवार को यौन उत्पीडऩ के खिलाफ आवाज उठा रही महिलाओं की सराहना की और #MeToo अभियान का समर्थन किया। दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन-आइडिया द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर वोडाफोन सखी  नामक सेवा की शुरुआत के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में सिंधू ने यह बात कही।

ओलंपिक खेलों के महिला एकल में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी ने देश भर में महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे #MeToo अभियान के बारे में कहा, मैं उन लोगों की सराहना करती हूं, जो सामने आकर इस बारे में अपनी बात रख रही हैं। मैं इस चीज का सम्मान करती हूं कि वे आगे आकर अपनी राय जाहिर कर रही हैं।’ सिंधू से पूछा गया कि क्या खेल के क्षेत्र में इस तरह की चीजें होती हैं, तो उन्होंने कहा, मुझे अन्य लोगों के बारे में नहीं पता। लेकिन जहां तक मेरा सवाल है, मैं जबसे इस क्षेत्र में हूं, मुझे कभी इस तरह की दिक्कत नहीं हुई।’ 

गौरतलब है कि हाल ही में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा 2008 में एक फिल्म के सेट पर अभिनेता नाना पाटेकर द्वारा बदसलूकी का आरोप लगाया जाने के बाद भारत में #MeToo अभियान ने जोर पकड़ लिया है। इस अभियान के तहत मंगलवार को भी कई महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन उत्पीडऩ या यौन दुव्र्यवहार के अनुभव साझा किए, जिसके लपेटे में केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर और फिल्म अभिनेता आलोक नाथ सहित मीडिया और मनोरंजन जगत के कई नामी-गिरामी चेहरे आए हैं

Rahul