महिला एशिया कप : भारतीय टीम से सेमीफाइनल में भिड़ेगी बांग्लादेश
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 10:58 PM (IST)
दाम्बुला : बांग्लादेश महिला टीम ने मुर्शिदा खातून (80 रन) और कप्तान निगार सुल्ताना (नाबाद 62) के अर्धशतकों की बदौलत बुधवार को यहां महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में मलेशिया को 114 रन से पराजित कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया जिसमें उसका सामना 26 जुलाई को भारतीय टीम से होगा। वहीं शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। श्रीलंका ने बुधवार को ग्रुप मैच में थाईलैंड को 51 गेंद रहते 10 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
Sri Lanka Women beat Thailand by 10 wickets at the Women's Asia Cup 2024.
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) July 24, 2024
Thailand 93/7
Sri Lanka 94/0 (11.3 overs).
1st semi final - Bangladesh vs India
2nd semi final - Sri Lanka vs Pakistan#LKA #SriLanka pic.twitter.com/SB7OlZ3XOd
बांग्लादेश ने मुर्शिदा के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और निगार के अर्धशतक तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 89 रन की साझेदारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह टीम का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। इसके बाद बांग्लादेश ने कसी गेंदबाजी से मलेशिया को 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 77 रन ही बनाने दिए। मलेशिया इस तरह टूर्नामेंट में अपने अभियान में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सका। मलेशिया के लिए एल्सा हंटर ने सर्वाधिक 20 रन बनाए।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए दिलारा अख्तर (33 रन) और मुर्शिदा के बीच पहले विकेट के लिए 65 रन की भागीदारी से अच्छी शुरूआत की और बड़े स्कोर की नींव रखी। दिलारा के आउट होने के बाद कप्तान निगार ने शानदार बल्लेबाजी की और मुर्शिदा के साथ शानदार साझेदारी की। मुर्शिदा ने 59 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि निगार ने 37 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से नाबाद 62 रन जोड़े।
इसके बाद बांग्लादेश की गेंदबाज नाहिदा अख्तर (13 रन देकर दो विकेट), शोर्णा अख्तर सबीकुन नाहर जेस्मिन, राबिया खान, रितु मोनी और जहांआरा आलम की कसी गेंदबाजी से मलेशिया को लगातार झटके दिये। इन सभी गेंदबाजों ने एक एक विकेट झटके। दिन के दूसरे मैच में श्रीलंका ने थाईलैंड को 20 ओवर में सात विकेट पर 93 रन ही बनाने दिए। इसके बाद कप्तान चामरी अटापट्टू (नाबाद 49 रन) और विश्मी गुणरत्ने (नाबाद 39 रन) ने यह लक्ष्य 11.3 ओवर में बिना विकेट गंवाये 94 रन बनाकर हासिल कर लिया।