Asian Games 2018: महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम फाइनल में

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 04:18 PM (IST)

जकार्ताः भारत की मुस्कान किरार, मधुमिता कुमारी और ज्योति सुरेखा वेन्नम की कंपाउंड टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18वें एशियाई खेलों में आज क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया और देश के लिए पदक पक्का कर दिया। भारतीय महिलाओं ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को नजदीकी मुकाबले में 225-222 से मात दी। 

भारत का फाइनल में दक्षिण कोरिया से मंगलवार को मुकाबला होगा। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला टीम ने इंडोनेशिया की टीम को 229-224 से हराया था। सेमीफाइनल में पहले सेट में भारतीय महिलाएं 55-58 से पिछड़ गईं और दूसरे सेट में भी उन्हें 55-57 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन भारतीय टीम ने संघर्ष का जज्बा दिखाया और अगले दो सेट 57-55 और 58-52 से जीत लिए। 

भारत ने 225-222 से जीत हासिल की। चौथे सेट में छह अंक का फासला मैच में निर्णायक साबित हुआ। इस सेट में भारतीय निशानेबाजों ने सधे हुए निशाने लगाए और चार बार परफेक्ट 10 हासिल किये जिसने मुकाबले का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया। तीन सेट की समाप्ति तक भारतीय टीम 167-170 से पिछड़ी हुई थी लेकिन अंतिम सेट में भारत ने बाजी पलट दी।

Mohit