सैफ चैंपियनशिप : पांचवीं बार खिताब जीतने उतरेगी भारतीय महिला टीम

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 07:07 PM (IST)

बिराटनगर : भारतीय महिला फुटबॉल टीम नेपाल में होनी वाली सैफ महिला चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रविवार को नेपाल पहुंच गई। भारतीय टीम कोच मेंमोल रॉकी के मागर्दशन में लगातार पांचवीं बार अपने खिताब को बचाने उतरेगी। लीग चरण में भारत का ग्रुप बी में मालदीव और श्रीलंका से मुकाबला हेगा जबकि मेजबान नेपाल ग्रुप ए में बंगलादेश और भूटान के साथ अपना मैच खेलेगी। सैफ टूर्नामेंट के मुकाबले नेपाल के बिराटनगर में खेले जाएंगे। बिराटनगर शहर भारतीय राज्य बिहार के काफी नजदीक है। भारतीय महिला फुटबॉल टीम का इस टूर्नामेंट में काफी शानदार रिकॉर्ड है। भारत की टीम 2010 से इस टूर्नामेंट के चार संस्करणों के सभी 19 मैचों में जीत हासिल कर चार बार विजेता रही है।

कोच रॉकी के अनुसार म्यांमार में एक से नौ अप्रैल तक होने वाले 2020 ओलंपिक क्वालीफायर राउंड-2 के लिए यह टूर्नामेंट टीम के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है और क्वालीफायर से पहले टीम की तैयारियों का यह आखिरी अवसर भी है। कोच रॉकी ने कहा, ‘भारतीय टीम के लिए सैफ महिला चैंपियनशिप हमेशा से ही सफल टूर्नामेंट रहा है। हमें भरोसा है कि हम इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर लगातार पांचवीं बार ट्राफी को अपने नाम करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी काफी समय से साथ खेल रहे है। हमें भारत और विदेश में उनके प्रदर्शन को देखना है। इस टूर्नामेंट से टीम के पास अवसर है कि खिलाड़ी ओलंपिक क्वालीफायर राउंड-2 से पहले अच्छा प्रदर्शन करें जिससे टीम को संतुलित रहने में मदद मिल सके।’ 

Sanjeev