कोरोना वायरस के बावजूद ओलंपिक की तैयारियों जुटी भारतीय महिला हॉकी टीम

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 06:21 PM (IST)

बेंगलुरू : भारतीय महिला हॉकी टीम कोविड-19 महामारी के भय के बावजूद योजना के अनुसार अगले हफ्ते से कड़ी ट्रेनिंग शुरू कर देगी और स्ट्राइकर नवनीत कौर का कहना है कि उनकी निगाहें ओलंपिक पर लगी हैं। हालांकि इस समय ओलंपिक के आयोजन पर संशय बना हुआ है। भारतीय टीम को 2020 तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए पूल ए में रखा गया है जिसमें उनके साथ शीर्ष रैंकिंग की टीम जैसे नीदरलैंड, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।  

नवनीत कौर ने कहा कि हम ओलंपिक में अपना पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेंगे और हम उनके खिलाफ मुकाबले को लेकर काफी रोमांचित हैं क्योंकि हमने पहले उनका सामना नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमें इन टीमों से भिड़ने का भय नहीं है और हम अच्छी तरह तैयारी करने पर ध्यान लगा रहें हैं।

हम इस समय एक हफ्ते की उबरने की प्रक्रिया में हैं जिसमें हल्का जिम अभ्यास, स्ट्रेचिंग और स्विमिंग पूल में तैरना शामिल है।  उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते हम कड़ी ट्रेनिंग शुरू करेंगे और इससे पहले आराम करने पर भी जोर दिया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News