महिला प्रो गोल्फ टूर : श्रेया ने दूसरे दौर में बढ़त बरकरार रखी

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 07:48 PM (IST)

हैदराबाद : एमेच्योर श्रेया पाल ने अंतिम होल में बोगी की लेकिन तब भी वह हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर में गुरुवार को गौरिका बिश्नोई पर एक शॉट की मामूली बढ़त बरकरार रखने में सफल रही। अगले सप्ताह 16वां जन्मदिन मनाने की तैयारियों में जुटी श्रेया ने तीन बर्डी और तीन बोगी से इवन पार 72 का कार्ड खेला और अब उनका स्कोर पांच अंडर 139 है।

उन्होंने पहले दिन पांच अंडर 67 का कार्ड खेला था। इस बीच गौरिका ने पांच बर्डी बनायी और एक बोगी की। उन्होंने 68 का कार्ड खेला और वह चार अंडर 140 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। गौरी कारहाडे तीसरे, अनन्या दातर चौथे, अफसान फातिमा पांचवें और अमनदीप द्राल छठे स्थान पर है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News