वुमंस टी-20 चैलेंज : इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्ली : वुमंस टी-20 चैलेंज आईपीएल के दौरान ही चार नवंबर से शुरू हो जाएगा। टूर्नामेंट में चार मैच होंगे जिसमें तीन टीमें मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज, पिछले साल का उप विजेता वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स भाग लेंगी। नौ नवंबर को फाइनल होगा। टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं। आइए जानते हैं टूर्नामैंट में किन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी।

मिताली राज (वेलोसिटी)


37 वर्षीय मिताली राज ने आखिरी बार मार्च 2019 में एक टी 20 आई मैच में हिस्सा लिया था। अपने 89 टी 20 आई मैचों में मिताली ने 37.52 की औसत के साथ 2,364 रन बनाए। वह वेलोसिटी टीम की कप्तान हैं।

शैफाली वर्मा (वेलोसिटी)


टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक खिलाडिय़ों में से एक शैफाली वर्मा पर भी नजर रहेगी। 16 वर्षीय शैफाली टी-20 आई की मार्च में जारी आईसीसी महिला टी-20 आई प्लेयर रैंकिंग में नंबर 1 बनी थी। विश्व कप में शैफाली ने शानदार प्रदर्शन किया था।

जेमिमा रोड्रिग्स (सुपरनोवा)


20 वर्षीय जेमिमा रोड्रिग्स भारतीय महिला टीम की सबसे विस्फोटक खिलाड़ी बन गई हैं। इस साल महिला टी 20 विश्व कप में उन्होंने 88.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 85 रन बनाए थे। 

हरमनप्रीत कौर (सुपरनोवा)


हरमनप्रीत कौर टूर्नामेंट में सबसे सफल खिलाड़ी रही हैं। वह एक महिला टी20 आई में शतक बनाने और 100 टी-20 आई मैच खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी (पुरुष और महिला) हैं। हालांकि महिला टी 20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा लेकिन वह शारजाह की छोटी बाऊंड्री वाले मैदान पर लंबे छक्के लगा सकती हैं।

स्मृति मंधाना (ट्रेलब्लेजर)


महिला टी 20 चैलेंज की सबसे कम उम्र की कप्तान स्मृति मंधाना की इस साल की अच्छी शुरुआत नहीं थी। वह टी 20 विश्व कप की चार पारियों में सिर्फ 49 रन बना पाई। हालांकि उन्हें कमतर नहीं आंका जा सकता।

Jasmeet