महिला टी20 विश्व कप फाइनल की तारीख और स्थान तय, जानें कब और कहां होगा खिताबी मैच

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 02:12 PM (IST)

दुबई : महिला टी20 विश्व कप फाइनल अगले साल पांच जुलाई को लाडर्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बारह टीमों का टूर्नामेंट 12 जून को शुरू होगा जिसमें 33 मैच खेले जाएंगे। इसका फाइनल लॉडर्स पर होगा जहां 2017 महिला वनडे विश्व कप का फाइनल भी खेला जा चुका है। 

लाडर्स के अलावा विश्व कप के मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एडबस्टन, ओवल, हैंपशर बाउल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में टीमों को दो समूहों में बांटा जायेगा जिसके बाद नॉकआउट खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज समेत आठ टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं जबकि बाकी चार टीमों का चयन आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर 2025 से होगा। 

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, ‘ब्रिटेन में सभी टीमों को अपार समर्थन मिलता है। 2017 में लाडर्स पर महिला विश्व कप फाइनल में स्टेडियम खचाखच भरा था और फाइनल के लिये इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती।' उन्होंने कहा, ‘हम टूर्नामेंट की तैयारी पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे है। हमें यकीन है कि रोमांचक टी20 क्रिकेट न केवल यहां प्रशंसकों को लुभाएगा बल्कि लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में ओलंपिक मंच पर क्रिकेट की वापसी के लिए ‘शोकेस' भी होगा।' 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2020 टी20 विश्व कप फाइनल देखने मेलबर्न में रिकॉर्ड 86174 दर्शक उमड़े थे। इसके बाद केपटाउन (2023) और दुबई (2024) टी20 विश्व कप फाइनल में भी मैदान खचाखच भरे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News