महिला टी-20 विश्वकप : अभ्यास मैच में शैफाली-जेमिमा 0-0 पर आऊट, मिली शर्मनाक हार

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 09:17 PM (IST)

खेल डैस्क : केप टाऊन के मैदान पर आईसीसी वुमंस टी-20 विश्व कप के वार्म अप मुकाबले में भारतीय महिलाओं को पहले ही अभ्यास मैच में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 129 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम महज 85 रन पर ही ऑल आऊट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राऊन ने 17 रन देकर 4 विकेट लीं। टीम इंडिया की ओर से 11वें नंबर पर आई अंजलि सरवानी ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। 

 

बहरहाल, टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की थी। शिखा पांडे ने शुरूआती ओवरों में ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेघ लेनिंग को  0 तो ताहिला मैकग्रा को 2 रन पर आऊट कर दिया। एलिसा पैरी 1 रन बनाकर रन आऊट हा गई। इसके बाद बेथ मूनी ने 28, गार्डनर ने 22  रन बनाकर टीम को संभाला। ऑस्ट्रेलिया ने 78 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद वेयरहैम ने 17 गेंदों में 32 तो जोनासन ने 14 गेंदों में 22 रन बनाकर स्कोर 129 तक पहुंचा दिया।

 

भारत की ओर गेंदबाजी करते हुए शिखा पांडे ने 9 रन देकर दो, पूजा वस्त्रकार ने 16 रन देकर 2 तो राधा यादव ने 22  रन देकर 2 विकेट लीं। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत भी खराब रही। टीम इंडिया ने 22 रन पर ही 4 विकेट गंवा दीं। शैफाली ने 2 रन बनाए तो जेमिमा और स्मृति  खाता भी नहीं खोल पाईं। हरलीन देओल ने 12 तो दीप्ति शर्मा ने 15 रनों का योगदान दिया। अंतके ओवरों में अंजलि ने कुछ स्कोर बनाए लेकिन दूसरे छोर से मदद न मिलने पर टीम इंडिया 15.1 ओवर में 85 रन पर ऑलआऊट हो गई और भारत ने 44 रन से मैच गंवा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News