महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: अनामिका ने जीत से शुरू किया सफर

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 09:25 PM (IST)

नयी दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज अनामिका (50 किग्रा) आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अपने पहले मैच में गुरुवार को कौशल और तकनीकी श्रेष्ठता का शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमानिया की यूजेनिया एंजेल को शिकस्त दी।
अनामिका ने इस्तांबुल में खेली जा रही प्रतियोगिता में सभी जज के सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का किया।

मुकाबले की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर मुक्कों की बौछार कर दी लेकिन अनामिका ने शानदार फुटवर्क का इस्तेमाल करते हुए अपना बचाव किया और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर जवाबी हमला बोला।
रोहतक की इस मुक्केबाज ने दूसरे दौर में भी अपना दबदबा बनाये रखा और आसानी से 5-0 के अंतर से जीतकर अगले दौर में पहुंच गई। अनामिका का अगला मुकाबला रविवार को विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता आस्ट्रेलिया की क्रिस्टी ली हैरिस से होगा। इससे पहले बुधवार को देर शाम स्वीटी (75 किग्रा) को इंग्लैंड की कैरी डाविस से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

Content Writer

Jasmeet