महिला विश्व कप : 5 गेंदों में गिरे 3 विकेट, विंडीज ने न्यूजीलैंड के जबड़े से छीनी जीत

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 04:17 PM (IST)

खेल डैस्क : माउंट माउंगानुइ के बे ओवल मैदान पर आईसीसी महिला  विश्व कप 2022 के ओपनिंग मुकाबले में विंडीज टीम ने अंतिम ओवर में धमाकेदार जीत हासिल की। विंडीज से मिले 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई विंडीज की टीम 49वें ओवर तक जीत से महज 6 रन ही दूर थी लेकिन तभी विंडीज ऑलराऊंडर डी डॉटिन ने गेंद थामी और 5 गेंदों में 3 विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। 

मैच की बात की जाए तो विंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। ओपनर डॉटिन के साथ हेले मैथ्यूज ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरी। डॉटिन 7  गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गई लेकिन इसी बीच मैथ्यूज ने एक छोर संभाले रखा और कप्तान टेलर 30, कैम्बेल 20 और नेशन 36 के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। मैथ्यूज ने 128 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 119 रन बनाए और स्कोर 259 तक पहुंचा दिया। 

न्यूजीलैंड की ओर से ताहुहु ने 57 रन देकर तीन, जेस र्कर ने 43 रन देकर दो तो हन्नाह रोव ने 51 रन देकर एक विकेट हासिल किया। अमेरिया र्कर भी एक विकेट लेने में सफल रही। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही। सूजी बेट्स 3 तो अमेलिया र्कर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। लेकिन सलामी बल्लेबाज और कप्तान सोफिया डिवाइन ने एक छोर संभाले  रखा और शतक जड़ा। सोफिया ने 127 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 108 रन बनाए।

न्यूजीलैंड एक समय 162 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी तभी उन्हें निचले क्रम पर केटी मार्टिन और जेस र्कर का सहारा मिला। मार्टिन ने 47 गेंदों में 44 तो जेस ने 21 गेंदों में 25 रन बनाए। यह दोनों अपनी टीम को जीत दिलवा ही देती कि आखिरी ओवरों में डॉटिन ने खूब गेंद थाम ली। उन्होंने पहले मार्टिन फिर जेस को 3 गेंदों में पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद फ्रान जोनास को रन आऊट कर अपनी टीम को तीन रन से रोमांचक जीत दिला दी।

Content Writer

Jasmeet