महिला विश्वकप : ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, एलिसे पेरी नहीं खेलेंगी लीग स्टेज का आखिरी मैच

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 03:02 PM (IST)

वेलिंगटन : आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिसे पेरी पीठ में दर्द के कारण मौजूदा 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के आखिरी लीग मैच में नहीं खेल पाएंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम की फिजियोथेरेपिस्ट केट बीयरवर्थ ने कहा कि पेरी पीठ में दर्द के साथ मैदान से बाहर आईं थीं, लेकिन उनका दर्द इलाज के साथ कम हो रहा है। वह कल नहीं खेल पाएंगी, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगी। 

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को टूर्नामेंट के अपने सातवें और आखिरी लीग मैच में बंगलादेश से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह अब तक का पहला वनडे मैच होगा। 31 वर्षीय पेरी 22 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में पीठ में दर्द के कारण फील्डिंग के दौरान अधिकतर समय मैदान से बाहर रहीं थीं। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और अगर वह बंगलादेश के खिलाफ मैच हारता भी है तो फिर भी वह अंक तालिका में दूसरे स्थान से नीचे नहीं जाएगा। वह फिलहाल छह के छह मैच जीत कर 12 अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News