महिला T20 में द. अफ्रीका का बड़ा कारनामा, बनाया World Cup का सबसे अधिक स्कोर

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 03:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: सलामी बल्लेबाज लीजेली ली की शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी20 विश्व कप के मुकाबले में शुक्रवार को यहां थाईलैंड को 113 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 के मैच में थाईलैंड की टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम ने एक बड़ा कारनामा करते हुए 20 ओवरों में सबसे अधिक स्कोर बना लिया है। 

टूट गया भारतीय टीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड 
PunjabKesari
साउथ अफ्रीका की टीम ने लिजेल ली के 101 रन, सुन लुस के 61 रन और क्लो ट्रयोन की 24 रन की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 195  रन बनाए। आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब किसी टीम ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया है। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2018 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए थे। इसमें हरमनप्रीत कौर का शतक भी शामिल था। 

PunjabKesari
दरअसल, टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने लीजेली की 60 गेंद में 101 रन के दम पर 3 विकेट पर रिकाॅर्ड 195 रन बनाने के बाद थाईलैंड की पारी को 19.1 ओवर में 82 रन पर समेट दिया। थाईलैंड ने पारी के तीसरे ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डेन वैन नीकेर्क (दो) को आउट कर शुरूआती सफलता हासिल की लेकिन इसके बाद लीजेली और सुने लुस (नाबाद 61) के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े। लीजेली ने अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाये। उनका एक छक्का 75 मीटर दूर जाकर गिरा। शोल ट्रयोन ने आखिरी ओवरों में 11 गेंद में दो छक्के और एक चौका की मदद से ताबड़तोड़ 24 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 190 के पार पहुंचाया। 

PunjabKesari
गौरतलब है कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड ने 15 रन पर चार विकेट गंवा दिया। टीम खराब शुरूआत से उबर नहीं पाई। टीम के सिर्फ दो खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। ओनिचा कामचोमफू ने 26 और चनिदा सुथिरंगु ने 13 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से शबनिम इस्मालि ने आठ रन देकर तीन और सुनु लुस ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News