Women''s Asia Cup : भारत-पाक के बीच हो सकता है फाइनल, जानें कब और कहां होगा मुकाबला

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 05:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : महिला एशिया कप में भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरे सेमीफाइनल के बाद यह तय होगा कि भारत का सामना खिताब के लिए पाकिस्तान से होगा या श्रीलंका से। लेकिन फाइनल में पहुंचकर भारतीय महिला टीम ने आठवें पदक के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। 

फाइनल में पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है क्योंकि पाकिस्तान की गेंदबाजी में दम है और उन्होंने भारत को 108 रन पर रोक दिया था। हालांकि बल्लेबाजी विभाग में टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा और यही उसकी भारत के खिलाफ हार का कारण भी बना। 

ये भी पढ़ें : गंभीर के लिए अपने खिलाड़ियों को समझना मुख्य चुनौती: रवि शास्त्री

ये भी पढ़ें : Women's Asia Cup : भारत की सेमीफाइनल में बड़ी जीत, बांग्लादेश को हराकर फाइनल में रखा कदम

PunjabKesari

महिला एशिया कप 2024 में भारत का सफर 

भारत ने अभी तक अपने सभी चार मैच जीते हैं। भारत ने ग्रुप चरण में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की साकारात्मक शुरूआत की। इसके बाद टीम के इस लय को जारी रखते हुए यूएई को 78 रन से और ग्रुप चरण के आखिरी मैच में नेपाल को 82 रन से हराया। अब भारत ने सेमीफाइनल में एक ओर बड़ी जीत दर्ज करते हुए 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। 

भारत बनाम पाकिस्तान, ग्रप चरण - 7 विकेट से जीता भारत
भारत बनाम यूएई, ग्रप चरण - 78 रन से जीता भारत
भारत बनाम नेपाल, ग्रप चरण - 82 रन से विजयी भारत
भारत बनाम बांग्लादेश, सेमीफाइनल - 10 विकेट से भारत की जीत 

PunjabKesari

कब और कहां होगा फाइनल 

दिन : 28 जुलाई, रविवार
स्थान : दांबुला का रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम 

कब और कहां देखें मैच 

टीवी पर मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 पर शाम 7 बजे से देख सकते हैं। 
लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप जियोसिनेमा को फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं।
इसी के साथ ही आप मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए पंजाब केसरी से भी जुड़ सकते हैं। 

ये हो सकती है प्लेइंग 11 

भारतीय महिला टीम के फाइनल में बदलाव की उम्मीद कम है और टीम सेमीफाइनल टीम के साथ खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर सकती हैं। 

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह 

7 बार भारत ने जीता खिताब

2004 से महिला एशिया कप की शुरूआत के बाद से 8 बार में से 7 बार भारतीय महिला टीम ने खिताब अपने नाम किया है जबकि एक बार बांग्लादेश ने खिताबी जीत का स्वाद चखा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News