Women''s Asia Cup : भारत और यूएई के बीच मुकाबला, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 देखें

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 11:22 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : महिला एशिया एप का 5वां मैच भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात के बीच दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर धमाकेदार शुरूआत की थी और टीम अब अपनी जीत की लय को जारी रखते हुए सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगा। 

पिच रिपोर्ट 

दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की सतह संतुलित है। मौजूदा टूर्नामेंट में यहां खेले गए भारत महिला बनाम पाकिस्तान महिला मैच को छोड़कर यह खेल के पहले भाग में ज़्यादातर बल्लेबाजों के अनुकूल है। टॉस जीतने वाली कप्तान पहले बल्लेबाजी करने और दूसरी पारी में प्रतिद्वंद्वी के लिए चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने की कोशिश करेगी। 

मौसम 

5वें मैच के लिए रंगीरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। तापमान बादलों और सूरज के मिश्रण के साथ 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वर्षा की संभावना न्यूनतम 3 प्रतिशत है। 

संभावित प्लेइंग 11 

भारत : ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्मृति मंधना, जैमीमा रोड्रिगुएस, डी हेमलता, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दिप्ती शर्मा, पूजा वस्त्रकार, श्रेयांका पाटिल, रेणुका सिंह, राधा यादव 

यूएई : तीर्था सतीश (विकेटकीपर), लावण्या केनी, खुशी शर्मा, ईशा रोहित (कप्तान), केकेएन एगोडेज, एच होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, एस धरणीधरका, इंदुजा नंदकुमार, रिनिथा राजिथ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News