फीडे महिला कैंडिडैट क्वाटर फाइनल गेम 2 –  जीती बाजी हुई ड्रॉ ,कोनेरु हम्पी की बढ़त बरकरार

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 04:31 PM (IST)

मोंटी कार्लो, मोनोको ( निकलेश जैन फीडे महिला कैंडिडैट टूर्नामेंट के पूल ए में भारत की शीर्ष खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें उक्रेन की एना मुजयचूक के खिलाफ क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे काले मोहरो से दूसरी बाजी ड्रॉ खेलते हुए 1.5-0.5 से बढ़त को बनाए रखा है । अब हम्पी को सेमी फाइनल पहुँचने के लिए बचे हुए दो मुक़ाबले में 1 अंक की जरूरत है । काले मोहरो से खेल रही कोनेरु हम्पी नें पेट्रोफ डिफेंस में 18 चालों में ही काफी बढ़त बना ली थी और जब ऐसा लग रहा था की जीत उनके हाथ में उनके घोड़े की एक गलत चाल नें एना को वापसी का मौका दे दिया और उन्होने हम्पी के राजा को लगातार शह देते हुए अंक बांटने पर विवश कर दिया । अब एक दिन के विश्राम के बाद हम्पी सफ़ेद मोहरो से मुक़ाबला खेलेंगी ।

वही दूसरे क्वाटर दूसरे क्वाटर फाइनल में चीन की ग्रांड मास्टर लेई टिंगजे नें उक्रेन की ग्रांड मास्टर मारिया मुजयचुक के खिलाफ बाजी ड्रॉ खेलते हुए हम्पी की तरह 1.5-0.5 से बढ़त कायम रखी है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News