महिला पेशेवर गोल्फ : गौरिका बिश्नोई ने पहले दौर में आठवें चरण में बढ़त बनाई

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 07:43 PM (IST)

होसुर : गौरिका बिश्नोई ने पहले दौर में चार अंडर 68 के शानदार स्कोर के साथ बुधवार को यहां महिला पेशेवर गोल्फ (डब्ल्यूपीजी) टूर के आठवें चरण में बढ़त बना ली। डब्ल्यूपीजी टूर पर कई बार की विजेता गौरिका ने 2019 में पिछली बार जब यहां टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था तो खिताब जीता था। गौरिका ने पहले दौर में सात बर्डी की लेकिन वह तीन बोगी भी कर गईं। 

सहर अटवाल तीन अंडर 69 के स्कोर से दूसरे स्थान पर चल रही हैं। दो एमेच्योर कीर्तना रेड्डी और सानवी सोमू के अलावा हिताशी बक्षी और सचिका सिंह एक अंडर 71 के स्कोर से संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। कीर्ति चौहान और जैस्मिन शेखर पार 72 के स्कोर से संयुक्त सातवें स्थान पर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News