द्वितीय फीडे महिला ऑनलाइन ग्रां प्री – वैशाली नें पूर्व विश्व चैम्पियन अन्ना मुजयचूक को हराया

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 03:44 PM (IST)

मॉस्को ( निकलेश जैन ) फीडे महिला स्पीड शतरंज ग्रां प्री का दूसरा चरण शुरू हो चुका है और इसमें एक बार फिर भारत की 19 वर्षीय खिलाड़ी वैशाली आर नें शानदार जीत के साथ खाता खोला है और प्ले ऑफ जीतकर क्वाटर फ़ाइनल मे जगह बना ली है । उन्होने लगातार दूसरी बार शानदार खेल से किसी पूर्व विश्व चैम्पियन को पराजित किया है । इस बार उनके सामने थी यूक्रेन की पूर्व विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ चैम्पियन अन्ना मुजयचूक । दोनों के बीच कुल 10 मुक़ाबले हुए जिसमें वैशाली नें 6-4 से जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड मे जगह बनाई । एक समय वैशाली 4-2 से पीछे चल रही थी पर इसके बाद उन्होने लगातार 4 मैच जीतकर बाजी पलट दी । अब क्वाटर फ़ाइनल मे उनके सामने रूस की अनुभवी खिलाड़ी गुनिना वालेंटीना होंगी जो वियतनाम की ले ताओ फाम को 7.5-4.5 से मात देकर  यहाँ पहुंची है ।

वही भारत की हरिका द्रोणावल्ली को पहले ही राउंड मे उक्रेन की अन्ना उशेनिना से हार का सामना करना पड़ा और उन्हे अन्ना नें 7-4 के अंतर से मात दी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Related News