फीडे स्पीड महिला शतरंज – सेमीफ़ाइनल मे उक्रेन की उशेनिना से हारी वैशाली

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 04:00 PM (IST)

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन ) फीडे महिला स्पीड शतरंज की पहली ग्रां प्री मे भारत की नंबर 3 महिला शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली को उक्रेन की अन्ना उशेनिना के हाथो बेहद रोमांचक मुक़ाबले मे अंत मे जाकर हार का सामना करना पड़ा है पर उन्होने  एक बार फिर अपने जुझारू खेल से सभी को बेहद प्रभावित किया है । इस टूर्नामेंट मे स्विस चरण से एलकर अब तक अपने  बेहद शानदार प्रदर्शन से वैशाली नें सभी को बेहद प्रभावित किया था और सेमी फ़ाइनल तक पहुँचने वाली वह अकेली भारतीय रही ।

PunjabKesari

सेमी फ़ाइनल के मुक़ाबले मे हालांकि वैशाली नें अन्ना को जोरदार टक्कर दी  पहले सात मुक़ाबले मे 5+1 और 3+1  ब्लिट्ज़ मुकाबलों मे बढ़त हासिल कर ली थी और वह 4-3 से आगे चल रही थी ऐसे मे 1+1 के अंतिम तीन बुलेट मुकाबलों मे परिणाम उशेनिना के पक्ष मे चला गया और उन्होने लगातार दो जीत दर्ज करते हुए 5-4 से बढ़त बना ली अंतिम बुलेट मुक़ाबला ड्रॉ रहा और इस तरह वैशाली की टूर्नामेंट से विदाई हो गयी ।

PunjabKesari

इस जीत से अन्ना अब ग्रां प्री के फ़ाइनल मे पहुँच गयी है जहां उनके सामने रूस की गुनिना वालेंटीना होंगी जो की हमवतन पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक को 9-3 के बड़े अंतर से जीतकर फ़ाइनल मे पहुंची है । खैर आपको बता दे की अभी तीन ग्रां प्री और होनी है और वैशाली दो बार और इसमें खेलते नजर आएंगी जानने लायक बात यह है की अगली दो बार उनका मुक़ाबला भारत की वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी से होगा. 

देखे कैसे वैशाली नें इस टूर्नामेंट मे कैसे पूर्व विश्व चैम्पियन अंटोनेटा स्टेफ़ानोवा को 14 चालों मे हराया था - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News