फीडे महिला स्विस टूर्नामेंट – भारत की आर वैशाली नें विश्व नंबर 3 रूस की गोरयाचकिना को हराया

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 11:02 PM (IST)

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप मे भारत की युवा खिलाड़ी आर वैशाली नें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले तो अंतिम आठ मे जगह बनाई हुई और उसके बाद प्ले ऑफ मुक़ाबले मे विश्व नंबर 3 रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना को मात देते हुए बड़ी जीत हासिल की इसके साथ ही वह अंतिम चार मे पहुँच गयी थी पर अंतिम दो के मुक़ाबले और ग्रां प्री मे पहुँचने के पहले ही उन्हे मंगोलिया की तुर्मुंख मुंखजुल से हार का सामना करना पड़ा । उनसे जीतकर मुंखजुल फ़ाइनल मे पहुँचने मे कामयाब रही जबकि उनके अलावा वियतनाम की फाम ले ताओ भी ग्रां प्री के मे पहुँचने मे कामयाब रही । प्रतियोगिता मे दुनिया भर की 229 महिला ग्रांड मास्टर और इंटरनेशनल मास्टर खिलाड़ियों नें भाग लिया ।

शीर्ष आठ नॉकआउट प्लेऑफ में जगह बनाने वाले खिलाड़ी थे : फाम ले ताओ (वियतनाम, 11/13), करीना अंबार्टसुमोवा (रूस), वैशाली आर (भारत), वैलेंटिना गुनिना (रूस, 10/13), पेट्रा पैप (हंगरी), आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना (रूस), तुरमुंक मुंखज़ुल (मंगोलिया), और डेसी कोरी (पेरू, सभी ने 9.5 / 13) बनाए।

Niklesh Jain