तीसरा फीडे महिला स्विस टूर्नामेंट – भारत की हरिका द्रोणावल्ली पहुंची महिला स्पीड ग्रां प्री

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 10:47 PM (IST)

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन ) भारत की नंबर 2 महिला खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली आखिरकार अपने तीसरे प्रयास मे फीडे महिला स्पीड शतरंज के तीसरे पड़ाव मतलब ग्रां प्री के जगह बनाने मे कामयाब हो गयी है । पहले दो मुक़ाबले मे बेरंग नजर आई हरिका तीसरे दिन जैसे चयन होने की मंशा से ही खेलती नजर आई । पहले दो दिन के टूर्नामेंट क्रमशः 5+1 और 3+1  मिनट  के हुए थे जबकि आज बुलेट शतरंज मतलब 1+1 मिनट के मुक़ाबले मे हरिका नें पहले तो शीर्ष 8  मे जगह बनाई उनके अलावा उक्रेन की नतालिया ज़्हुखोवा ,पेरी की कोरी देसी ,रूस की गुनिना वालेंटीना ,जॉर्जिया की नाना दगनिडजे और निनों खोमेरकी ,रूस की अलिना काशलिन्सकाया और अजरबैजान की गुनय मममदजड़ा भी प्ले ऑफ मे जगह बनाने मे कामयाब रही ।

प्ले ऑफ मुक़ाबले मे हरिका नें पहले रूस की गुनिना वालेंटीना को 2-0 से मात देते हुए शीर्ष चार मे जगह बनाई और उसके बाद रूस की ही अलिना काशलिन्सकाया को 2-0 से हराकर ग्रां प्री मे पहुँचने वाली पहली भारतीय बन गयी है । वहीं

अजरबैजान की गुनय मममदजड़ा नें  पहले उक्रेन की नतालिया ज़्हुखोवा को 2-0 से और फिर जॉर्जिया की नाना दगनिडजे को मात देते हुए ग्रां प्री मे प्रवेश कर लिया ।

 

Niklesh Jain