VEL vs TRL : किरण नवगिरे का अर्धशतक गया बेकार, ट्रेलब्लेजर्स ने 16 रन से जीता मैच

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 11:06 PM (IST)

खेल डैस्क : वुमन टी-20 चैलेंज 2022 के फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के लिए वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स की टीमें पुणे के एमसीए स्टेडियम में मैच खेला गया। वेलोसिटी ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ट्रेलब्लेजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सब्भिनेनी और जेमिमा के अर्धशतक के बदौलत 191 रन का लक्ष्य दिया। वेलोसिटी की टीम 20 ओवरों किरण नवगिरे की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 174 रन ही बना पाई और 16 रन से मैच हार गई।

 ट्रेलब्लेजर्स (पहली पारी)

  • ट्रेलब्लेजर्स की शुरूआत खराब रही। केट क्रॉस ने स्मृति मंधाना को मात्र एक रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 
  • 13 रन पर पहली विकेट गिरने के बाद सब्भिनेनी मेघना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने टीम को संभाला। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 
  • ट्रेलब्लेजर्स को दूसरा झटका सब्भिनेनी के रूप में लगा। सब्भिनेनी ने 47 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेलकर स्नेह राणा का शिकार बनी।
  • खाका ने जेमिमा रोड्रिग्ज को 66 रन पर आउट करके ट्रेलब्लेजर्स को तीसरा झटका दिया। जेमिमा ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का लगाया।
  • आखिरी ओवर में सिमरन ने सोफिया डंकले को 19 रन पर आउट करके अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिमरन ने मैथ्यूज को 27 रन पर आउट कर अपनी दूसरी सफलता हासिल की।  

वेलोसिटी (दूसरी पारी)

  • लक्ष्य का पीछा करने आई वेलोसिटी टीम को शेफाली वर्मा और यस्तिका भाटिया ने तेज शुरूआत दी। पर चौथे ओवर में सलमा खातून ने यस्तिका को आउट कर पहली सफलता दिलाई। यस्तिका 15 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुई।
  • राजेश्वरी गायकवाड़ ने खतरनाक दिख रही शेफाली वर्मा को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। शेफाली 15 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुई।
  • इसके बाद पूनम और लौरा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी को तोड़ने का काम पूनम यादव ने किया। पूनम ने लौरा को 17 रन पर आउट किया। 
  • राजेश्वरी गायकवाड़ ने कप्तान दीप्ति शर्मा को 2 रन पर आउट कर चलता किया।
  • वेलोसिटी को 5वां झटका स्नेह राणा के रूप में लगा। स्नेह राणा को रेणुका ने 11 रन पर आउट कर टीम को सफलता दिलाई।
  • एक छोर से शानदार बल्लेबाजी कर रही किरण नवगिरे 34 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए।
  • जेमिमा रोड्रिग्ज ने राधा यादव को 2 रन पर आउट कर चलता किया। इसके बाद हेयली मैथ्यूज ने सिमरन बहादुर को 12 रन पर आउट किया।  

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ट्रेलब्लेजर (प्लेइंग इलेवन) : स्मृति मंधाना (कप्तान), हेले मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, सोफिया डंकले, सब्भिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, सलमा खातून, पूनम यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

वेलोसिटी (प्लेइंग इलेवन) : शैफाली वर्मा, नत्थाकन चैंथम, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), लौरा वोल्वाड्र्ट, दीप्ति शर्मा (कप्तान), किरण नवगीरे, स्नेह राणा, राधा यादव, केट क्रॉस, अयाबोंगा खाका, सिमरन बहादुर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News