ऋषभ पंत को लेकर चीफ सिलेक्टर का बड़ा बयान, विकल्प के तौर पर इन खिलाड़ियों को कर रहे तैयार

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 01:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में खराब शाॅट सिलेक्शन के कारण आउट हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिर निशाने पर आ गए हैं। यहीं कारण है कि ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज तैयार के तौर पर बोर्ड अन्य खिलाड़ियों पर भी काम कर रहा है। इस बारे में खुद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने जानकारी दी है। 

ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर होंगे ये खिलाडी 

एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए एमएसके प्रसाद ने कहा कि हम ऋषभ पंत के वर्कलोड पर नजर रखे हुए हैं और तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, टी20 और वनडे) में ऋषभ पंत की जगह लेने वाले खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं। पंत के विकल्प के रूप में प्रसाद ने केएस भरत  (KS Bharat) के नाम का भी जिक्र किया जो इंडिया ए टीम में लंबे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं सीमित ओवर प्रारूप में इशान किशन (Ishan Kishan) और संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम पहले ही सामने आ चुका है। लेकिन इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पंत टीम में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं। उन्होंने कहा पंत को अपनी प्रतिभा देखते हुए धैर्य रखने की जरूरत है। 

ऋषभ पंत को मौका देने पर कोच और कप्तान की राय 

गौर हो कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने ऋषभ पंत सहित अन्य युवा खिलाड़ियों को आक्रामक क्रिकेट और लापरवाह क्रिकेट में अंतर समझने के लिए कहा है। राठौड़ से पहले कोच रवि शास्‍त्री और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए खिलाड़ियों को कहा था कि उन्हें खुद को साबित करने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे। उनका ये इशारा ऋषभ पंत के लिए भी था। 

Sanjeev