विश्व बैडमिंटन रैंकिंग : सात्विकसैराज-चिराग पहली बार टॉप-10 में

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 05:45 PM (IST)

नई दिल्ली : सात्विकसैराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी थाईलैंड ओपन में अपनी हैरतअंगेज़ खिताबी जीत की बदौलत मंंगलवार को जारी ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में सात स्थान की लंबी छलांग लगाकर पहली बार टॉप 10 में पहुंच गई है। भारतीय जोड़ी ने गत रविवार को मौजूदा विश्व चैंपियन और तीसरी सीड चीन के ली जुन हुई तथा लियू यू चेन की जोड़ी को 21-19 18-21 21-18 से हराकर थाईलैंड ओपन का खिताब जीता था। यह दोनों का पहला खिताब था और साथ ही दोनों बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय पुरूष जोड़ी बने थे।

इस खिताब को जीतने का रैंकीरेड्डी और चिराग को सात स्थान का फायदा पहुंचा और अब वह विश्व युगल रैंकिंग में पहली बार नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं। इससे पहले वे 16वें स्थान पर थे। थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में बाहर होने वाली सायना नेहवाल अपने आठवें स्थान पर कायम हैं जबकि थाईलैंड ओपन से हटी पीवी सिंधू का पांचवां स्थान बना हुआ है। पुरूष एकल में किदाम्बी श्रीकांत का 10वां, समीर वर्मा का 13वां और बी साई प्रणीत का 19वां स्थान बरकरार है। पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी 25वें स्थान पर बने हुये हैं। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी एक स्थान के सुधार के साथ 23वें नंबर पर पहुंच गयी हैं। मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी एक स्थान गिरकर 23वें नंबर पर खिसक गये हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News