भारत का एक और मैडल पक्का, सोनिया चहल फाइनल में

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 06:43 PM (IST)

नई दिल्ली : 10वीं आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल एक और भारतीय यानी सोनिया चहल ने प्रवेश कर लिया है। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में सोनिया ने अपने 57 किग्रा वर्ग में उत्तर कोरिया की सोन वा जो को रोमांचक मुकाबले में 5-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। सोनिया ने तीसरे और फाइनल राऊंड में आक्रामक प्रदर्शन कर 30-27, 30-27, 30-27, 29-28, 30-27 से मैच जीता।

21 वर्षीय हरियाणा की मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम के बाद दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं जो फाइनल में पहुंची हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद खुशी जताते हुए कहा- मेेरे लिए यह मुश्किल बाउट थी क्योंकि मेरी विपक्षी काफी मजबूत थी। मैंने लगातार अपनी तरफ से मजबूती दिखाई और तीसरे राऊंड में मैं ज्यादा आक्रामक रही। मैं अब फाइनल बाउट के लिये पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे स्वर्ण जीतने की पूरी उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News