World Boxing Championship : 22 साल की नीतू गंघास ने रचा इतिहास, बनीं वर्ल्ड चैंपियन

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 07:00 PM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू गंघास (48 किग्रा) ने शनिवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया। विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 48 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में 22 साल की नीतू ने मंगोलिया की लुस्ताईखान अल्तानसेत्सेग को 5-0 मात देकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब हासिल किया।

नीतू ने आक्रामक शुरूआत की और अपने मुक्कों का अच्छी तरह इस्तेमाल कर जीत दर्ज की। इस जीत से 2022 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीतू विश्व चैम्पियन खिताब हासिल करने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बनी। छह बार की चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आर एल (2006), लेखा केसी (2006) और निकहत जरीन (2022) अन्य मुक्केबाज हैं, जिन्होंने विश्व खिताब जीते हैं। 

News Editor

Rahul Singh