‘मोदी है तो मुमकिन है’: विश्व चैंपियनशिप बिधूड़ी ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पीएम मोदी की सराहना की
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 03:12 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खेल राष्ट्र बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) को औपचारिक रूप से एक आशय पत्र भेजा है जिसमें 2036 ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों की मेजबानी के लिए रुचि व्यक्त की गई है। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी ने मेजबान देश बनने के विचार पर अपनी खुशी व्यक्त की और दावा किया कि ‘मोदी है तो मुमकिन है।’
गौरव ने बताया, 'आज भारतीयों के लिए एक बड़ा दिन है क्योंकि हमने IOC को आधिकारिक पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि हम भारत में 2036 ओलंपिक की मेजबानी करना चाहते हैं। मोदी सर ने कहा था कि हम खेलों के लिए बोली लगाएंगे और जैसा कि कहावत है ‘मोदी है तो मुमकिन है’, इसलिए आज वह दिन आ गया है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मौकों पर 2036 ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों की मेजबानी में भारत की रुचि व्यक्त की है। नई दिल्ली में अपने आवास पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में पेरिस ओलंपिक के एथलीटों के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने उनसे 2036 में होने वाले इस खेल की मेजबानी की तैयारियों के लिए अपने इनपुट देने को कहा।
उन्होंने कहा, 'यह न केवल हमारे एथलीटों के लिए बल्कि हमारे देश के लिए भी बड़ी बात है। अगर ऐसा होता है तो दुनिया भर से लोग भारत आएंगे, जिससे कई नौकरियां पैदा होंगी और कई नए विकास होंगे। भारत का खेल राष्ट्र बनने का सपना पूरा होगा क्योंकि ओलंपिक अधिक जागरूकता लाएगा और बच्चों को नए खेलों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। हम शीर्ष 10 में आना चाहते हैं।'
भारत उन 10 देशों में शामिल है जिन्होंने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी में रुचि दिखाई है। नवंबर 2022 में IOC ने भारत सहित इन देशों के साथ चर्चा शुरू की, जिन्होंने रुचि दिखाई है। 2036 खेलों की मेजबानी में शुरुआती रुचि दिखाने वाले 10 देशों में मेक्सिको (मेक्सिको सिटी, ग्वाडलजारा-मॉन्टेरी-तिजुआना), इंडोनेशिया (नुसंतारा), तुर्की (इस्तांबुल), भारत (अहमदाबाद), पोलैंड (वारसॉ, क्राको), मिस्र (नई प्रशासनिक राजधानी) और दक्षिण कोरिया (सियोल-इंचियोन) शामिल हैं।