World Cup : जेराल्ड कोएत्जी ने तोड़ा लांस क्लूजनर का रिकॉर्ड, 24 साल रहा था अटूट
punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 06:58 PM (IST)
खेल डैस्क : तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) ने अहमदाबाद के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 4 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की ओर से एक क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा अपने नाम कर लिया। देखा जाए तो 6 फीट 3 इंच लंबे और लगातार 145 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकने वाले निश्चित तौर पर डेल स्टेन (Dale Steyn) के विकल्प हैं। कोएत्जी में एक तेज गेंदबाज विशेषज्ञ बनने के लिए सभी आवश्यक चीजे हैं। वह नई गेंद को स्विंग कराने और अपनी ऊंचाई के कारण असुविधाजनक उछाल लेने का कौशल जानते हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए जल्द ही तीनों प्रारूपों में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल देखें आंकड़े-
दक्षिण अफ्रीका के लिए एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक विकेट
18 - जेराल्ड कोएत्जी (2023)
17 - लांस क्लूजनर (1999)
17 - मोर्ने मोर्कल (2015)
17 - मार्को जानसन (2023)
16 - एलन डोनाल्ड (1999)
जेराल्ड इस विश्व कप के दौरान लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में ही 18 विकेट हासिल कर लिए हैं। और विश्व के टॉप विकेटटेकर की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। देखें लिस्ट-
विश्व कप के टॉप विकेटटेकर
21 दिलशान मधुशंका, श्रीलंका
20 एडम जंपा, ऑस्ट्रेलिया
18 जेराल्ड कोएत्जी, दक्षिण अफ्रीका
17 मार्को जेन्सन, दक्षिण अफ्रीका
16 मोहम्मद शमी, भारत
जेराल्ड कोएत्जी का प्रदर्शन
टेस्ट : 2 मैच, 9 विकेट
वनडे : 13 मैच, 29 विकेट
टी20 आई : 3 मैच, 3 विकेट
प्रथम श्रेणी : 19 मैच, 61 विकेट
लिस्ट ए : 26 मैच, 50 विकेट
ट्वंटी-20 : 41 मैच, 57 विकेट
मैच की बात करें तो अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान की ओर से अलमतुल्लाह उमरजई ने 97, गुरबाज ने 25, रहमत शाह ने 26 तो नूर अहमद ने 26 रन बनाकर स्कोर 244 पर ला खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिड़ी ने 69 रन देकर 2, जेराल्ड ने 44 रन देकर 4, केशव महाराज ने 25 रन देकर 2 तो एंडिल ने 36 रन देकर एक विकेट लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, डेविड मिलर, जेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।