विश्व कप 2023 : Team india का मैच देखने के हैं चाह्वान तो नोट कर लें Booking की यह डेट्स

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 12:18 AM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 का खुमार फैंस पर अभी से चढ़ने लगा हैं। अक्तूबर में होने वाले टूर्नामेंट के लिए फैंस उत्सुक हैं। इसी बीच आईसीसी और बीसीसीआई ने मिलकर विश्व कप का संशोधित शैड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया के दो मुकाबलों समेत कुल 9 बड़े बदलाव किए गए हैं। बहरहाल, अगर आप विश्व कप में टीम इंडिया के मैचों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। किस मैच के लिए टिकट विंडो कब खुलेगी इसकी डिटेल हम दे रहे हैं। देखें- 

अगस्त 25
वार्मअप मैच और विश्व कप के मैच (टीम इंडिया के छोड़कर)

अगस्त 30
भारतीय टीम का गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में खेला जाने वाला फॉर्मअप मैच

अगस्त 31
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला (8 अक्तूबर)
भारत बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली (11 अक्तूबर)
भारत बनाम बांग्लादेश, पुणे (19 अक्तूबर)

सितंबर 1
भारत बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला (22 अक्तूबर)
भारत बनाम इंगलैंड, लखनऊ (29 अक्तूबर)
भारत बनाम श्रीलंका, मुंबई (2 नवंबर)

 

 

सितंबर 2
भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, कोलकाता (5 नवंबर)
भारत बनाम नीदरलैंड, बेंगलुरु (12 नवंबर)

सितंबर 3
भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद (14 अक्तूबर)

सितंबर 15
सेमीफाइनल और फाइनल

टिकट खरीदने के लिए फैंस को www.cricketworldcup.com/register वेबसाइट पर 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। इससे उन्हें अपना स्थान सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।


यह है क्रिकेट विश्व कप फुल शैड्यूल

 

 


बहरहाल, आईसीसी विश्व कप से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान अहम खुलासे किए। टीम इंडिया एक दशक से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। इस पर रोहित (Rohit Sharma) ने कहा कि विश्व कप जीतना हमारा सपना है और यहां इसके लिए चुनौती पेश करने से खुशी की बात कुछ और नहीं हो सकती। हमें विश्व कप थाल में सजाकर नहीं मिलेगी इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। 2011 से इतने वर्षों से हम यही कर रहे हैं। हम सभी इसके लिए लड़ रहे हैं। हमारे पास अच्छी टीम है।

Content Writer

Jasmeet