''जस्टिस फाॅर कश्‍मीर'' वाली घटना पर BCCI सख्त, ICC से मांगी इंडीया टीम और फैंस की सुरक्षा

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 08:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लीग मैच में स्टेडियम के पूर विमान उड़े जिसमें 'कश्मीर के लिए न्याय','भारत नरसंहार बंद करो और कश्मीर को आजाद करो', भारत में मॉब लिंचिंग बंद करने की बात कही थी। सुरक्षा में इस चूक के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी की क्लास लगाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय प्रशंसकों को पूरी सुरक्षा देने की बात कही है। 

बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने आईसीसी को कहा, 'बीसीसीआई की ओर से, मैं यह ध्यान दिलाना चाहता हूं कि आज हुई घटना (हेडिंग्ले में मैच के दौरान कैसे 3 विमान राजनीतिक नारों के साथ अलग-अलग समय पर स्टेडियम के ऊपर से गुजरना) को हम बेहद गंभीरता से लेते हैं। हम आईसीसी और ईसीबी से अनुरोध करते हैं कि हमें आश्वासन दिया जाए कि आगे के खेलों में ऐसी कोई घटना नहीं होगी। इसके अलावा हम यह भी आश्वासन चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय प्रशंसकों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।'

पुलिस ने आईसीसी को दिलाया भरोसा

नाराज आईसीसी नेइस बारे में मैनचेस्टर तथा बर्मिंघम की पुलिस से बात की है और पुलिस ने आईसीसी को भरोसा दिलाया है कि वह इन दो शहरों के स्टेडियम के आस-पास के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित करेगी। आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा, 'यह दोबारा हुआ इस पर हमें खेद है। हम आईसीसी वर्ल्‍ड कप में किसी तरह के राजनीतिक संदेश की अनदेखी नहीं कर सकते। पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम किया है ताकि इस तरह के विरोध को रोका जाए। पहले वाकये के बाद वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने हमें आश्वस्त किया था कि इस तरह की चीजें दोबारा नहीं होंगी। इसलिए दोबारा इस घटना के होने से हम निराश हैं।'

PunjabKesari

पाकिस्तान-अफगानिस्तान में भी हुई थी ऐसी घटना

गौर हो कि इससे पहले 29 जून को इसी स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान भी स्टेडियम के ऊपर से एक विमान निकला था जिस पर जस्टिस फाॅर बलूचिस्तान का नारा लिखा हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News