हरमनप्रीत के जन्मदिन पर होगा महिला टी20 विश्व कप फाइनल, बनेगा यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 07:21 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बारिश के प्रभावित हुए पहले सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बिना खेले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय महिला टीम पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। अब 8 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा और ये दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन है। 

ऐसा पहली बार होगा जब आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल (वनडे, टी20 इंटरनेशनल, अंडर 19, क्रिकेट वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्राॅफी) किसी कप्तान का जन्मदिन आ रहा हो। अब भारत को दूसरे सेमीफाइनल का इंतजार करना है जो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इसी के पता चलेगा कि भारत फाइनल में किसी टीम से भिड़ेगा। 

गौर हो कि वर्ल्ड कप 2019 मैन्स वर्ल्ड कप की तरह इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सेमीफाइनल मैचों के लिए अनुसूची में रिजर्व दिन को शामिल नहीं किया है। पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान रिजर्व डे अच्छा विकल्प रहा था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया यह मैच दो दिन तक चला था। 

Sanjeev