वर्ल्ड कप: इस अफगानी क्रिकेटर ने तोड़ा सचिन का रिकाॅर्ड, सबसे कम उम्र में किया ये कमाल

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 10:47 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के मैच में अफगानी युवा खिलाड़ी इकरम अली खील ने 86 रनों की पारी खेलते हुए रिकाॅर्ड बना दिया है। 18 साल के इकरम वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए और उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। वहीं 18 साल की उम्र में वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इकरम पहले स्थान पर हैं।

इकरम ने शानदार पारी खेलते हुए 93 गेंदों में शानदार 86 रन बनाए जिसमें 8 चौके शामिल थे। इसी के साथ ही इकरम ने 18 साल और 278 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप में अर्धशतक लगाकर चौथे ऐसे खिलाड़ी बने। सचिन की बात करें तो उन्होंने 1992 में 18 साल और 315 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था। वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने के मामले में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर बांग्लादेश के खिलाड़ी हैं। इसमें पहला नाम तमीम इकबाल का (17 साल और 362 दिन की उम्र), दूसरे मुशफिकुर रहीम (18 साल और 197 दिन) और तीसरे नम्बर पर मोहम्मद अशरफुल (18 साल और 234 दिन) हैं। 

18 साल की उम्र में वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

18 साल 278 दिन - इकराम अलिखिल - 86 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ (2019) 
18 साल 323 दिन सचिन तेंदुलकर - 84 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ (1992)
18 साल 318 दिन सचिन तेंदुलकर -  81 रन ज़िमबावे के खिलाफ (1992)

Sanjeev