क्रिकेट विश्व कप के दर्शकों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मैदान पर पहुंचे इतने लाख दर्शक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत में हाल में संपन्न हुए वनडे विश्व कप (Cricket world cup) के मैचों को 12 लाख 50 हजार दर्शकों ने स्टेडियम में जाकर देखा जो हर 4 साल में होने वाली इस प्रतियोगिता का नया रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर छह सप्ताह तक चलने वाली यह प्रतियोगिता जीती जो उसका छठा खिताब है।

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को बताया कि इस टूर्नामेंट को कुल 1,250,307 दर्शकों ने स्टेडियम में जाकर देखा। टूर्नामेंट में जब छह मैच बचे थे तभी दर्शकों का आंकड़ा 10 लाख की जादुई संख्या को पार कर चुका था। विश्व कप में दर्शकों का यह आंकड़ा नया रिकॉर्ड है। उसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 में खेले गए विश्व कप के आंकड़े को पीछे छोड़ा, जिसमें कुल 10,16,420 दर्शक आए थे।

 

इंग्लैंड और वेल्स में 2019 में खेले गए विश्व कप को 7,52,000 दर्शकों ने स्टेडियम में जाकर देखा था। भारत में खेले गए विश्व कप में कुल 10 टीम ने हिस्सा लिया था जिन्होंने राउंड रोबिन आधार पर एक दूसरे से मैच खेले। सेमीफाइनल और फाइनल सहित टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले गए और इस तरह से प्रति मैच दर्शकों की संख्या लगभग 26,000 रही।

Content Writer

Jasmeet